अगर आपका टाइम ख़राब चल रहा है तो ये कहानी आपके लिए है: (Motivational Story) किसी ने बड़े कमाल की बात कही है कि चेहरे क्रीम पाउडर से नहीं, काबिलियत से चमकते हैं।
अगर आपका टाइम ख़राब चल रहा है तो ये कहानी आपके लिए है
आप में से बड़े सारे लोगों ने रचित सतीजा जी का पोस्ट मेरे साथ में शेर किया बहुत ही खूबसूरत कहानी एक किस्सा उन्होंने शेयर किया अपनी जिंदगी का वो कहते हैं कि दिल्ली बिज़नेस के सिलसिले में आना जाना होता रहता है और रात में जब वापस आता हूँ तो मेरा रूटीन फिक्स्ड है मुरथल में ढाबे पे रुकता हूँ, भोजन करता हूँ वहाँ से पे निकलता है और ढाबे पर जाना जाता हूँ
वहाँ का मेन्यू फिक्स है हाफ प्लेट, दाल, मक्खन लगाकर रोटी साथ में खीर और हरा सलाद ये फिक्स्ड जहाँ जाता हूँ ढाबे पर वह लड़का भी फिक्स्ड है, वो आता है पहले तो उसको बताना पड़ता था क्या लाना है मक्खन रोटी, ये सब? अब उसको बताना भी नहीं पड़ता है वो समझ गया है सर आएँगे लेकर के आ जाता कुछ दिन पहले मैं गया तो वहाँ वो लड़का दिखाई नहीं दिया मेरी आँखें उसको ढूँढ रही थी।
तभी दूसरा लड़का आया और आकर कहने लगा की आप बोला भैया को ढूँढ रहे हैं, वो आज आए नहीं है, छुट्टी पर हैं, तबियत खराब है ना? तो मुझे पहली बार पता चला कि जीस लड़के को मैं इतने दिनों से ऑर्डर दे रहा था उसका नाम भूल है तो मैंने पूछा की भाई आपका नाम क्या है तो उसने कहा मेरा नाम आकाश है,
तब मुझे समझ में आया की ये आकाश कहना चाह रहा है लेकिन शायद श का दिक्कत है, वो प्रॉब्लम है तो मैंने कहा अच्छा ठीक है, आकाश जी ये बताईये क्या खिलाएंगे? तो उसने कहा, आपका मैं न्यू फिक्स्ड हरा सलाद लाना है फिर रोटी, मक्खन, हाफ प्लेट, दाल और खीर बाद में लेकिन सर बुरा ना माने तो एक बात कहें
तो हमने पूछा बताइए क्या? तो उस लड़के ने कहा आकाश ने की आप वेज थाली क्यों नहीं लेते? बेटर ऑप्शन है हमारे पास तो जैसे ही उसने बेटर ऑप्शन बोला वो चौक गया मैंने उसको देखा ऊपर से नीचे तक जूते उसके पॉलिश्ड थे सली के कपड़े पहने थे, कंघी तरीके से की हुई थी मैंने पूछा उससे की क्या है? बेटर ऑप्शन में? थाली में तो उसने बताया दो सब्जी मिल जाएगी, दाल मिल जाएगी, रोटी मक्खन तो आएगा ही बाद में मीठे में खीरा जाएगी।
आपको ये थाली बीस परसेंट सस्ती पड़ेगी जो आप मंगवाते हैं मेन्यू से बीस परसेंट बेटर ऑप्शन ऐसी बातें जब उसने की तो मुझसे रहा नहीं है, मैंने पूछ लिया भैया करते क्या हो?
उसने कहा यही काम करते हैं ढाबे पर वेटर का तो मैंने फिर पूछा उससे की और क्या करते हो? तो उसने बताया कि दिन में दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहा हो पढ़ाई करता हूँ सर बड़ा अधिकारी बनना है और शाम में यहाँ करके ढाबे पर नौकरी करता हूँ कि घर भी चलाना ऐसा बोल करके वो चला गया किचिन में।
आया थाली लेकर के भरपेट मैंने भोजन किया उसके बाद में वो कहते हैं कि मैं वेटर को हर बार टिप्स देता हूँ लेकिन पहली बार टिप नहीं दी मेरे पास में एक महंगा पेन था, वो पैन निकाला और उस लड़के की शर्ट की जेब में लगा दिया कहा कि भाई बड़े अधिकारी बनो तो हस्ताक्षर इससे कर देना यह तुम्हारा होता है और तुम्हें बहुत सारी शुभकामनाएं
खुश रहना है तो छोटे छोटे पल जीना सीखो, Motivational Story

कहानी से सिख
रचित सतीजा जी लिखते हैं कि हमारे देश में बहुत सारे ऐसे बेटर ऑप्शन जो है वो घूम रहे हैं, बेटर ऑप्शन की तलाश में दिन में पढ़ाई करते हैं, तैयारी करते हैं, रात में कहीं जा करके नौकरी करते हैं ताकि घर चला सकें आँखों में सपना हैं कुछ कर दिखाने का और मेहनत से मुँह नहीं मोड़ते ऐसे बेटर ऑप्शन के नाम ये कहानी समर्पित है।
वही बात जो मैं अक्सर आप से कहता हूँ, ऊपर वाले के आशीर्वाद, अपनी मेहनत और अपनों के प्यार के साथ कर दिखाओ, को जैसा की दुनिया करना चाहे आपके जैसा।