HomeMotivational Storyअगर आपको लगता है मेरा कुछ नहीं हो सकता तो ये कहानी...

अगर आपको लगता है मेरा कुछ नहीं हो सकता तो ये कहानी आपके लिए, Motivational Story

अगर आपको लगता है मेरा कुछ नहीं हो सकता तो ये कहानी आपके लिए: (Motivational Story) किसी ने बड़े कमाल की बात कही है कि सबकी नजरों में मैं नेक नहीं हो सकता, क्योंकि इस दुनिया में सबके चश्मे का नंबर एक नहीं हो सकता।

अगर आपको लगता है मेरा कुछ नहीं हो सकता तो ये कहानी आपके लिए

एक छोटी सी कहानी जिसे वरुण जी ने शेयर किया है बहुत पुराने जमाने की बात है एक चिड़िया का जो दाना था वो पेड़ की कोटर में फंस गया चिड़िया ने पेड़ से कहा कि मेरा दाना लौटा दो पेड़ ने कहा बड़ी आई मुझसे दाना मांगने वाली भगा दिया चिड़िया को गुस्सा आ गया, नाराज हो गई दौड़ करके पहुंची कारपेंटर के पास में जाकर कहने लगी वो पेड़ को आप काट दो, मेरा दाना नहीं दे रहा है 

कारपेंटर हंसने लगा कहा अजीब सी बात है क्या बात कर रही हो तुम एक दाने के लिए पेड़ को काट दो, ऐसा नहीं हो सकता चिड़िया को थोड़ा और गुस्सा आया अब की बार वो राजा के पास पहुंचे राजा के पास जा करके बोली कि राजा साहब, कारपेंटर को आप सजा दीजिए राजा ने पूछा क्यों? तो चिड़िया ने बात समझाई की कारपेंटर पेड़ नहीं काट रहा है और पेड़ मेरा दाना नहीं दे रहा है।

आप कारपेंटर को सजा दीजिए, वो अपने आप पेड़ काट देगा राजा ने कहा, तुम इतनी छोटी सी बात के लिए एक दाने के लिए मेरे पास में उड़कर के आ गए चिड़ियाँ वहाँ से भी नाराज हो गई है चिड़िया ने सोचा अब क्या करें तो राजा जो था वो हर सुबह हाथी पर बैठकर के घूमने के लिए जाता था चिड़िया महावत के पास पहुँचकर जा करके कहने लगी की कल जब राजा साहब बैठे हैं तो उन्हें गिरा देना महावत ने कहा, क्यों भाई? 

चिड़िया ने पूरी बात बताई कि राजा कारपेंटर को सजा नहीं दे रहा है कारपेंटर पेड़ नहीं काट रहा है, पेड़ मेरा दाना नहीं दे रहा है महावत ने चिड़िया को वहाँ से उड़ा दिया पागल जैसी बातें कर रही हो चिड़िया को और गुस्सा आया चिड़िया आपकी बार सीधी हाथी के पास गई हाथी को जा करके बोली कि कल जब महावत बैठे तो उसे गिरा देना हाथी ने पूछा भैया क्यों? चिड़िया ने पूरी बात बताई कि महावत जो है वो राजा को नहीं गिरा रहा है? राजा कारपेंटर को सजा नहीं दे रहा है कारपेंटर पेड़ नहीं काट रहा है पेड़ मेरा दाना नहीं दे रहा।

हाथी ने भी चिड़िया को उड़ा दिया कहा पागल जैसी बातें कर रही हो, तुम पागल हो गयी हो इतने छोटे से काम के लिए अपने मालिक को गिरा दू चिड़िया ने हार नहीं मानी चिड़िया अबकि बार चींटी के पास गई जा करके बोली की सुनो तुम हाथी की सूंड में घुस जाओ, खेल खत्म करो हाथी महावत को नहीं गिरा रहा हैं चींटी ने बात समझी क्या बात है क्यों गिराना है? क्यों घुसना है हाथी की सूंड में? 

चिड़िया ने पूरा दुख सुना दिया शुरू से लेकर अंत तक के पेड़ दाना नहीं दे रहा है कारपेंटर पेड़ नहीं काट रहा, पूरी बात समझा दी चींटी ने कहा, तुम्हारे इतने से काम के लिए हमें हाथी की सूंड में नहीं घुसु गी अब तक जो चिड़िया रिक्वेस्ट करती जा रही थी, विनय कर रही थी, अनुनय विनय कर रही थी, वो अब रौद्र रूप में आ गई।

चिड़िया ने कहा अच्छा यह बात चिड़िया ने कहा देखो मैं पेड़ का कुछ नहीं बिगाड़ सकती, कारपेंटर नहीं बिगाड़ सकती, राजा का नहीं बिगाड़ सकती, महत्व नहीं बिगाड़ सकती, हाथी का नहीं बिगाड़ सकती, लेकिन तुम्हें चोंच में रख लुंगी तुम्हारा खेल खत्म कर दूंगी चींटी डर गई चींटी दौड़ के गयी हाथी के पास हाथी गया, महावत के पास महावत गया, राजा के पास राजा गया, कारपेंटर के पास बोला सजा मिलेगी पेड़ काटो।

कारपेंटर भागा पेड़ के पास काटने के लिए पेड़ ने देखा कि कारपेंटर आ रहा है, पेड़ काट देगा पेड़ ने कहा अभी लौटाता हूँ दाना।

जीवन में असली ख़ुशी चाहिए तो ये कहानी पढ़ो, Motivational Story

जीवन में असली ख़ुशी चाहिए तो ये कहानी पढ़ो

कहानी से सिख

छोटी सी कहानी लेकिन सिखाती है कि कभी भी अपनी ताकत को कम मत आंकना बहुत सारे लोगों को लगता है कि मेरे पास तो है ही क्या? मैं तो कमजोर हूँ, मुझसे होगा ही क्या? इस दुनिया में याद रखिये, अपनी लड़ाई स्वयं लड़नी पड़ती है अगर आपको लगता है कि आप कमजोर है, आपके पास ताकत नहीं है तो दिमाग लगाइए कड़ी से कड़ी जोड़ना शुरू कीजिए कही ना कही दिमाग आपको वहाँ तक ले करके जाएगा, जहाँ सल्यूशन छिपा हुआ है।

एक बार फिर से वही बात जो अक्सर आप से कहता हूँ ऊपर वाले के आशीर्वाद अपनी मेहनत और अपनों के प्यार के साथ कर दिखाओ कुछ ऐसा कि दुनिया करना चाहे आपके जैसा।

RELATED ARTICLES

Most Popular