घर का मुख्य दरवाजा कौनसा लगाए (Which Door is Best for Main door) : आपके घर के दरवाजे जो होते है वो आपकी प्राइवेसी और सेफ्टी के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होते हैं, पर जहाँ तक बात आती है, आपके घर के मेन डोर की, तो वहाँ पर लुक भी बहुत ज्यादा मैटर करता है।
क्योंकि आपके घर का इंप्रेशन पहले डोर पे ही डिपेंड करता है, पर जहाँ तक बात आती है, आपके घर के मुख्य दरवाजे की तो उसके लिए आपके सामने कुछ विकल्प होते हैं।
जैसे की लकड़ी का दरवाजा, लोहे का दरवाज़ा या फिर पैनल डोर फ्लश डोर ऐसे बहुत सारे विकल्प हमारे सामने होते हैं जिनकी कीमत और खासियत अलग अलग होती है तो दरवाजों के इन सभी ऑप्शन में से आपके घर के लिए सबसे बढ़िया विकल्प कौन सा रहेगा?
अब ये जो मुख्य दरवाजे के ऑप्शंस हैं, इनमें से सबसे ज्यादा किसी चीज़ का इस्तेमाल किया जाता है तो वो होते हैं पैनल डोर्स।
क्या होते हैं पैनल डोर?
पैनल डोर आम तौर पर नैचरल लकड़ी से बनाए जाते हैं इन फील पैनल से बना हुआ एक दरवाजा, जिसे की स्टाइलिश और रेल के बीच में विशेष आकार और पैटर्न दिया जाता है, उसे हम पैनल डोर कहते हैं जहाँ स्टाइलस और रेल बाहरी फ्रेम होते हैं वे बहुत ही कठोर होते हैं।
इस पैनल डोर का इस्तेमाल करने में अधिकतर प्रमाण में अच्छी क्वालिटी के लकडी का इस्तेमाल किया जाता है, जीस वजह से ये डोर जो है, वो बहुत ही मजबूत होते हैं और इसकी लाइफ भी अच्छी खासी होती है और सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ इसमें आपको बहुत टाइप की वराइटी बहुत टाइप के डिज़ाइन्स मिल सकते हैं, यानी की ओवरऑल जो दरवाजे होते हैं वो दिखने में वाकई में बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखाई देते हैं, तो इन्हीं सभी खूबियों के कारण मेन डोर के लिए पहले सबसे ज्यादा प्रेफरन्स दिया जाता था पैनल डोर के लिए।
अब ये सब पॉज़िटिव पॉइंट है, अगर हम इस डोर के नेगेटिव पॉइंट की बात करते हैं, तो वो होता है, कॉस्ट इस पैनल डोर की कॉस्ट डिपेंड करती है की कौन से लकड़ी का आप पैनल डोर बना रहे हैं इसके ऊपर जितनी महंगी लकड़ी का आप इस्तेमाल करेंगे, उतना ही इस पैनल डोर का कॉस्ट जो है वो बढ़ जाता है इस वजह से सभी डोर के लिए पैनल डोर का इस्तेमाल करना आजकल बहुत ही कम हो चुका है।

इसके बजाय लोग जो है आज कल फ्लश डोर के तरफ जाने लगे हैं, जिसका कॉस्ट भी कम होता है और भी कुछ छोटे मोटे डिसएडवांटेज होते है, जैसे की पैनल डोर के ऊपर जो डिजाइन बनी हुई होती है उसके ऊपर धूल जाकर जमा होती है, जिसे आपको वापस से क्लीन करना पड़ता है और तीसरा डिसएडवांटेज ये होता है की पैनल डोर जो है वो साउंड प्रूफ नहीं होते है।
अब यहाँ पर दूसरा ऑप्शन हमारे सामने आ जाता है जो की है एम एस के डोर एम एस के डोर मैं भी बहुत सारे टाइप्स है, जैसे की कुछ स्टैन्डर्ड कंपनियां अपने कंपनी के डोर्स मार्केट में लाई है, जिनकी क्वालिटी वाकई में बहुत ही अच्छी होती है, वहीं पर अगर हम दूसरे MS Door के बारे में बात करें जो कि वाकई में बहुत ही सस्ते होते हैं, हल्के होते हैं और लो क्वालिटी के होते हैं, तो उनका इस्तेमाल आप अपने मेन डोर के लिए बिलकुल भी मत कीजिये।
क्योंकि ऐसे डोर शटर जो है, वो जल्दी खराब हो सकते हैं और सिक्योरिटी के हिसाब से आपके घर के लिए ये बहुत ही घटिया विकल्प हो सकता है और ऐसे डोर जो होते है उसका डिजाइन और लुक इतना अच्छा नहीं होता है।
अगर हम बात करें यहाँ पर फाइनल डोर की जो की है फ्लश डोर, फ्लश डोर का इस्तेमाल आजकल सभी प्रकार के बेडरूम्स में तो आराम के साथ किया जाता है, पर जहाँ तक बात आती है, मेन डोर की तो बहुत सारे लोगों को ये डाउट होता है की क्या हम हमारे मेन डोर के लिए इस फ्लश डोर स्का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं? क्या वाकई ये सिक्योरिटी के हिसाब से सही होगा या नहीं?
क्या होता है फ्लश डोर
फ्लश डोर यानी की एक ऐसा सपाट दरवाजा होता है जिसकी दोनों सतह जो है एकदम फ्लैट होती है पैनल डोर के तरह इसमें किसी भी परकार की मोल्डिंग नहीं होती है इसी के कारण इसे फ्लश डोर कहा जाता है, ये इस तरह के लकड़ी के ढांचे से बना हुआ होता है।
जिसके दोनों तरफ प्लाई या फिर एमडीए बोर्ड या फिर नैचरल जो वुड होता है, उसे इसे ढका जाता है और आगे चल के और भी फिनिशिंग देने के लिए इसके उपर पेंट का इस्तेमाल किया जाता है, तो कभी इसके ऊपर लैमिनेट लगाया जाता है और कुछ जगह विनयर का भी इस्तेमाल किया जाता है तो ये होता है फ्लश डोर।
फ्लश डोर में मेनली तीन टाइप होते हैं
- सॉलिड कोर फ्लश डोर
- होलो कोर फ्लश डोर
- सेल्युलर कोर फ्लश डोर
तीनों में से आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प कौन सा है?
सॉलिड कोर फ्लश डोर आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन होता है, आप अपने घर के मेन डोर के लिए सॉलिड कोर फ्लश डोर का इस्तेमाल आराम के साथ कर सकते हैं, इसके कुछ बेनिफिटस होते हैं,
एडवांटेज
- इसका कॉस्ट कम होता है।
- ये फायर रेजिस्टेंट होते हैं और टर्माइट का भी इसके ऊपर जल्दी असर नहीं होता है।
आपके घर के लिए सबसे बढ़िया डोर कौन सा रहेगा?
सबसे पहले बात करते हैं, पैनल डोर की, पैनल डोर उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया विकल्प होगा जो कि एक अच्छा खासा बजट रखते हैं, जिनको अपने डोर की डिजाइन भी बहुत ही अच्छी चाहिए और दरवाजा लॉन्ग लाइफ होना चाहिए एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के साथ ऐसे समय में आप जो है, पैनल डोर की तरफ जा सकते हैं।
अब यहाँ पर मैं आपको एम एस डोर को रिकमेंड नहीं करूँगा मेन डोर के लिए क्योंकि सिर्फ ब्रैंडेड कंपनी के ही डोर्स आपको अच्छे क्वालिटी के मिल सकते हैं, बाकी रेग्युलर एम एस डोर इतना अच्छा लुक भी नहीं देते हैं और अगर हम फाइनल डोर के बारे में बात करते हैं, जो की है फ्लश डोर तो इसमें आपको बहुत सारे टाइप के डिज़ाइनस अवेलेबल होते हैं और तो और इसका कॉस्ट भी कम होता है और अच्छे क्वालिटी का अगर आप डोर लेते है।
उसकी लाइफ भी आपको अच्छी खासी मिल सकती है और अगर आपको ज्यादा ही सिक्योरिटी चाहिए ऐसे वक्त में आप फ्लश डोर को लगाने के बाद उसके ऊपर एम एस का सेफ्टी डोर भी लगवा सकते हैं, जिससे की आपको एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन मिल पाए अपने मेन डोर के लिए।
निष्कर्ष
तो आप अपने घर के मेन डोर के लिए कौन से डोर को लगवाना पसंद करेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर कीजिये।