सबसे बेस्ट पुट्टी कौन सी होती है (Which is Better Acrylic or Cement Putty) :अब हर कोई चाहता है, कि जब भी वो अपने घर को कलर करे, तो वो दिखने में शानदार, खूबसूरत और लाजवाब दिखाई दे और इसके लिए हम महंगे से महंगा पेंट भी इस्तेमाल करते हैं पर इसका कोई भी फायदा नहीं होगा।
अगर आप अपने दीवार को पुट्टी नहीं लगाएंगे, तो वो पुट्टी ही होती है, जो कि आपके कलर को और भी निखारती है, इस पुटी की वजह से आपके दीवार के ऊपर जो क्रैक, खुरदरापन, डेंट उनको कम करने के बाद आपके दीवार के ऊपर एक स्मूथ फिनिश मिल पाती है जिसके ऊपर आपका कलर दिखता है एकदम लाजवाब।
पुट्टी के प्रकार
इस पुटी के मेन दो टाइप होते हैं, एक होती है व्हाइट सीमेंट पुट्टी और दूसरी होती है, एक्रेलिक वॉल पुट्टी अब इन दोनों टाइप के वॉल पुट्टी का हम कंपैरिजन करके देखेंगे और ये जानने की कोशीश करेंगे की आपके घर के लिए सबसे बढ़िया विकल्प कौन सा रहेगा।
अब यहाँ पर सबसे पहली चीज़ आ जाती है की ये जो व्हाइट सीमेंट वॉल पुट्टी होती है, ये पाउडर के फॉर्म में आती है, आपको इसमें पानी मिक्स करना होता है और उसके बाद जाकर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
जहाँ तक बात आती है, एक्रेलिक वॉल पट्टी कि तो ये रेडी टू यूज़ होती है यानी की ये पेस्ट के फॉर्म में आती है, जीस को की आप डाइरेक्टली अपने दीवारों के ऊपर अप्लाइ कर सकते हो, ये जो व्हाइट सीमेंट पुट्टी होती है, इसे बनाने के लिए व्हाइट सीमेंट, पॉलीमर्स और मिनरल का इस्तेमाल किया जाता है और जहाँ तक बात आती है एक्रेलिक पुट्टी की तो इसे बनाने के लिए व्हाइट पिगमेंट्स, एक्स्टेंडर इमल्शन और एडिटिव्स का इस्तेमाल किया जाता है।
व्हाइट सीमेंट वॉल पुट्टी को बनाने के लिए सीमेंट बेस का इस्तेमाल किया जाता है, इसका फायदा ये होता है, की ये जो पट्टी होती है इसकी बाइन्डिंग प्रॉपर्टी बहुत ही हाई होती है और इसकी स्ट्रेंथ भी अच्छी होती है वहीं पर अगर हम एक्रेलिक पुट्टी की बात करते हैं, तो इसकी बाइन्डिंग प्रॉपर्टी और स्ट्रेन जो है, वो व्हाइट सीमेंट वॉल पुट्टी इतनी नहीं होती है।

अब अगला पॉइंट आ जाता है, जो की है वाटर रेजिस्टेंट अगर हम व्हाइट सीमेंट वॉल पुट्टी की बात करते हैं, तो ये हाइ वाटर रेजिस्टेंट होती है और वहीं पर अगर हम एक्रेलिक वॉल पुट्टी की बात करें, तो ये लो वाटर रिजिस्टन्स होती है और जहाँ तक बात आती है, व्हाइट सीमेंट वॉल पुट्टी की तो इसे आप इंटरनल और एक्सटर्नल दोनों वॉल्वस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और तो और अपने सीलिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहीं पर अगर हम एक्रेलिक वॉल पुट्टी की बात करते हैं तो आप इसका इस्तेमाल सिर्फ इंटरनल बॉल्स और सीलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, वुडेन सर्फेस पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और ये जो व्हाइट सीमेंट होती है, इसे आप डाइरेक्टली अपने प्लास्टर के ऊपर अप्लाई कर सकते हैं, वहीं पर अगर हम एक्रेलिक वॉल पुट्टी की बात करते हैं तो अच्छे रिज़ल्ट के लिए आपको इसे पीओपी वॉल के ऊपर अप्लाई करना चाहिए, जिससे की आपको अच्छे रिज़ल्ट मिल सकते हैं।
इन दोनों ही वॉल पुट्टी की फिनिशिंग की अगर हम बात करें तो व्हाइट सीमेंट वॉल पुट्टी आपको स्मूथ और मैट फ़िनिश देती है, वहीं पर एक्रेलिक वॉल पुटी आपको स्मूद और ग्लोसी फिनिश देती है।
इस वॉल पुट्टी का कवरेज एरिया कितना होता है?
जहाँ तक बात आती है, व्हाइट सीमेंट वॉल पुट्टी की तो आप एक किलो में दो कोट के लिए दस से लेके पंद्रह स्क्वेयर फिट एरिया कवर कर सकते हो।
वहीं पर अगर हम ऐक्रेलिक वॉल पुट्टी की बात करते हैं तो एक किलो में आप दो कोट के लिए बीस से लेकर पैंतीस स्क्वेयर फिट एरिया कवर कर सकते हो।
किसकी लाइफ सबसे ज्यादा होती है?
व्हाइट सीमेंट वॉल पुट्टी जो है, उसकी लाइफ ज्यादा होती है।
कॉस्ट
अगर आप व्हाइट सीमेंट की चालीस किलो की एक बैग लेने के लिए जाएंगे तो आपको आठ सौ से लेकर हज़ार रुपये तक देने पड़ सकते हैं।
वहीं पर अगर आप एक्रेलिक पुट्टी बीस किलो तक लेने के लिए जाएंगे, तो आपको हज़ार रुपए से लेके ग्यारह सौ रुपये तक खर्च आ सकता है और चालीस किलो के लिए आप मान के चल सकते हैं, दो हज़ार से लेकर बाईस सौ रुपए तक खर्च आ सकता है।
कॉस्ट का डिफरेन्स डाइरेक्टली दोगुना आ जाता है यानी की आपको एक्रेलिक पुट्टी लेने के लिए व्हाइट सीमेंट पुट्टी से दो गुना दाम देना पड़ सकता है
इन दोनों पुट्टी में से सबसे बढ़िया विकल्प आपके लिए कौन सा हो सकता है?
ये चीज़ तो डिपेंड होगी कि आप का यूज़ और आप कौन से टाइप का पेंट इस्तेमाल कर रहे हैं और आपका बजट कितना है इन सभी चीजों के ऊपर पर।
व्हाइट सीमेंट पुट्टी की तरफ जा सकते है जैसे की इसकी स्ट्रेंथ अच्छी होती है, इसकी लाइफ अच्छी होती है, बाइन्डिंग प्रॉपर्टी अच्छी होती है और तो और आप इसे इंटरनल एक्सटर्नल दोनों ही जगह पर इस्तेमाल कर सकते हो, इससे आपको एक अच्छी फिनिशिंग भी मीलती है और सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ इसका कॉस्ट भी कम होता है।
तो इन सभी चीजों के वजह से यहाँ पर बहुत सारे पॉइंट्स जो है, वो व्हाइट सीमेंट छुट्टी के तरफ जाते हैं, वहीं पर अगर हम एक्रेलिक वॉल पुट्टी की बात करते हैं, तो अगर आपका बजट थोड़ा सा ज्यादा है, आपने अपने वॉल के ऊपर pop की है तो आगे चलके आप जो लग्ज़री कलर इस्तेमाल करने वाले हैं, तो आपको अच्छे रिज़ल्ट वहाँ पर दिखाई दे सकते हैं, तो इसी वजह से अगर आपका बजट ज्यादा है और आप लग्ज़री कलर करने वाले हैं, तो एक्रेलिक पुट्टी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए
सबसे पहली चीज़ दीवारों के ऊपर Pop करें उसके बाद जाकर आपको सेंडिंग करनी पड़ती है, उसके बाद आपको वाटर बेस प्राइमर लगाना है और उसके बाद बारी आएगी एक्रेलिक पुट्टी कि और उसके बाद फिर से एक बार प्राइमर और आखिर में आपका लग्ज़री पेंट।
निष्कर्ष
आप इन दोनों पुट्टी में से कौन सी पुट्टी अपने घर के लिए लगवाना पसंद करेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर कीजिए और आपके हिसाब से कौन से कंपनी की पुट्टी सबसे बढ़िया होती है, इसके बारे में भी आप कमेंट कर सकते हो