किचन सिंक कैसे चुने (Which Sink is Best for the Kitchen) : किचन प्लैटफॉर्म बनवाते समय हम हमेशा कहते हैं कि ड्यूरेबल मेटल का इस्तेमाल कीजिए, जिससे कि आपके किचन प्लैटफॉर्म की लाइफ जो है, वो ज्यादा बनी रहे और एक चीज़ है, जिसकी लाइफ भी मेनटेन रहनी चाहिए अगर आपका किचन प्लैटफॉर्म की लाइफ ज्यादा चाहिए, तो वो है आपके घर का किचन सिंक।
किचन सिंक का इस्तेमाल हम बर्तन धोने के लिए करते हैं पर जहाँ तक बात आती है, इस किचन सिंक को सेलेक्ट करने की तो कुछ इम्पोर्टेन्ट चीजे होती है।
जैसे
- आपके सिंक का साइज क्या होना चाहिए?
- कौन से टाइप के सिंक जो हैं वो मार्केट में अवेलेबल होते हैं?
- कौन से ग्रेड का सिंक आपको लेना चाहिए?
- आपके सिंक का लोकेशन कहाँ पर होना चाहिए?
तो आखिर सिंह को सिलेक्ट करते समय कौन कौन सी चीजों के तरफ आपको ध्यान देना चाहिए?
जेनरली जो किचन सिंक को लगवाया जाता है वो दो टाइप से लगवाया जाता है, पहला होता है (टॉप माउंट) और दूसरा होता है, (अंडर माउंट) टॉप माउंट में होता ये है की किचन का जो सिंक है वो ऊपर से फिट किया जाता है।
बाहरी जो लेयर है, वो किचिन प्लैटफॉर्म से थोड़ी सी उभरी हुई होती है, इन्हें फिट करना बहुत ही आसान होता है, वहीं पर अगर हम अंडर माउंट सिंक की बात करें तो इस तरह की जो सिंक होते हैं, उन्हें काउंटर टॉप के नीचे फिट किया जाता है, इस सिंक के अराउंड एक रिम होती है जो की आपको विज़िबल नहीं होती है ये जो रिम होती है, ये काउंटर के बॉटम को अटैच की जाती है।
इस वजह से आपको ये रिम ऊपर से दिखाई नहीं देती है और आपके किचन सिंह का एक नीट ऐंड क्लीन लुक ऊपर से आपको दिखाई देता है और इस तरह के जो किचन सिंक होते हैं यानी की ये जो अंडर माउंट किचन सिंक होते हैं इन्हें क्लीनिंग करना भी बहुत आसान होता है और ज्यादातर घरों में आपने देखा होगा की किचन सीन जो है वो अंडर माउंट ही लगवाए जाते हैं।
किचन सिंक को सेलेक्ट करते वक्त ये जरूर ध्यान में रखिए
जब भी आप किचन सिंक को सेलेक्ट करने वाले होते हैं, तो ये जरूर ध्यान में रखिए की आपका जो किचन सिंक का मैटल होगा वो नॉन पोरस होना चाहिए।
वहाँ पर अगर दाग धब्बे आ जाते हैं, तो उन्हें क्लीनिंग करना भी आसान हो जाता है और मार्केट में जब भी हम सिंक लेने के लिए जाते हैं तो स्टेनलेस स्टील सिंक हो या फिर क्वाड सिंक हो तो वो नन पोरस होते हैं, इस वजह से वहाँ पर दाग धब्बों को क्लीन करना आपके लिए आसान हो जाता है।
स्टाइल
किचन सिंक का जो स्टाइल है वो भी इम्पोर्टेन्ट हो जाता है यहाँ पर आपको कौन सा सिंक का स्टाइल चुनना है ये आपके ऊपर डिपेंड होता है वैसे तो मार्केट में (Single Bowl Sink) अवेलेबल होते हैं जो की कॉमन लिए यूज़ किए जाते हैं, जिनको की स्पेस भी कम लगती है और इनका कॉस्ट भी कम आता है इसी वजह से ये ज्यादातर इस्तेमाल किए जाते हैं तो अगर आप रेग्युलर किचन प्लैटफॉर्म बनवाने वाले हो तो सिंगल बाउल सिंक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन आ जाता है
डबल बाउल सिंक
उसके बाद बारी आती है, (Double Bowl Sink) ये जो सिंक होते हैं यहाँ पर आप एक बाउल में बर्तनों को धो सकते हैं, दूसरे बाउल में आप वेजीटेबल धो सकते हैं यहाँ पर ये मल्टी पर्पस है, पर इसके लिए आपका किचन जो है वो थोड़ा सा बड़ा चाहिए और यहाँ पर कॉस्ट जो है वो डेफिनेटली थोड़ा सा बढ़ जाता है अगर हम सिंगल बाउल से कंपेर करे तो।
सिंगल बाउल विद ड्रेन सिंक
उसके बाद तीसरा टाइप है, (Single Bowl With Drain Sink).
डबल बाउल विद ड्रेन सिंक
चौथा टाइप आ जाता है, (Double Bowl With Drain Sink) ये जो डबल बाउल विद ड्रेन सिंक हैं ये कॉमन ली यूज़ नहीं किया जाता है और इसके लिए आपको कॉस्ट भी ज्यादा लगता है और स्पेस भी ज्यादा लगता है।
साइज
तो कॉमनली इनका इस्तेमाल बहुत ही कम होता है अब अगर हम किचन सिंक के साइज के बारे में बात करते हैं तो आपको डिफरेंट साइज में किचन सिंक अवेलेबल होते है, जैसे की –
- 16×18
- 22×18
- 24×18
तो इनमें से थोड़े से बड़े साइज़ वाले किचन सिंक को आपको चुनना चाहिए और जब भी आप किचन सिंक को चुनते हैं, ऐसे वक्त में आपको आपके किचन प्लेटफॉर्म का भी अंदाजा ले लेना है, उस हिसाब से आपको किचन सिंह का चुनाव करना है और किचन सिंक की जो डेप्थ है।
वो कम से कम 8 इंच तक होनी चाहिए अगर आप अच्छे साइज़ का और अच्छे डेप्थ का किचन सिंक का इस्तेमाल करते हैं, तो डेफिनेट्ली आपको उसका इस्तेमाल करने में आसानी होती है और अगर आप किचिन स्टेनलेस स्टील में लेने वाले हैं, तो डेफिनेट्ली आपको जो किचन सिंक है वो तीन सौ चार ग्रेड वाला स्टेनलेस स्टील का सिंक ही लेना चाहिए।
यहाँ पर दो सौ दो ग्रेड का स्टेनलेस स्टील सिंक भी अवेलेबल होता है, जो कि सस्ता भी होता है और उसे आपको किचन प्लैटफॉर्म में नहीं लगवाना है, मेरा रिकमेन्डेशन आपको ये रहेगा की तीन सौ चार ग्रेड वाला स्टेनलेस स्टील सिंक आप अपने किचन प्लैटफॉर्म पर लगवाए।
स्टेनलेस स्टील सिंक
एडवांटेज :
- कोरोशन रेसिस्टेंट
- ईजी टू क्लीन
- ड्यूरेबल
एक तो पहली चीज़ ये ड्यूरेबल होता है और तो और इसमें आगे चल के आपको कोरोज़न जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा अभी ये जो स्टेनलेस स्टील किचन सिंक होते हैं या आपको कम दाम में भी अवेलेबल होते हैं पर वहाँ पर जो उनकी थिकनेस जो है, वो बहुत ही कम होती है यानी की बहुत ही पतले होते हैं।
ऐसे किचन सिंह आगे चल के बैंड हो सकते हैं या फिर उनमें आगे चलके क्रैक्स भी आ सकते हैं, 0.6mm से 3mm स्टेनलेस स्टील किचन सिंक जो है वो स्टार्ट हो जाता है और 1mm से लेकर 3mm तक भी आपको स्टेनलेस स्टील की थिकनेस मिल सकती है पर यहाँ पर आपको 1mm से कम थिकनेस वाला स्टेनलेस स्टील सिंक बिल्कुल भी नहीं लेना है और ऐसा नहीं कि मार्केट में सिर्फ स्टेनलेस स्टील या फिर कोट्स सिंक ही अवेलेबल होते हैं।
मार्केट में कॉपर सिंक भी मिलते हैं, कास्ट आयरन वाले सिंक भी मिलते हैं, उसके बाद में फाइर प्लेसिंग भी अवेलेबल होते हैं पर ज्यादातर जो है, स्टेनलेस स्टील सिंक या फिर क्वार्टर सिंह का ही इस्तेमाल किया जाता है तो घर के लिए किचन सिंक लेते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
अच्छा किचन सिंक सालों साल तक चलता है, उसे कोई भी दिक्कत नहीं होती है पर अगर आप गलत सींग का चुनाव कर लेते हैं और वो आगे चलके खराब हो जाता है ऐसे वक्त में आप का अच्छा खासा पैसा जो है, वो खर्च हो सकता है, उसे बदलवाने में।
निष्कर्ष
आप अपने घर के लिए कौन सा किचन सिंक लगवाना पसंद करोगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर कीजिये और आपके हिसाब से कौन सी कंपनी बेस्ट रहेगी? किचन सिंक के लिए इसके बारे में कमेंट करना ना भूलें।